महिला ने लगाई गोमती नदी में छलांग, मछली का शिकार कर रहे युवक ने बचाई जान
अमेठी। शुकुल बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सत्थिन चौराहे से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित गोमती नदी के पुल पर करीब 12:30 पर एक महिला पहुंची और पुल पर बनी रेलिंग पर चढ गई। जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक महिला ने गोमती नदी में छलांग लगा दी।बचाओ बचाओ के शोर से अफरा-तफरी मच गई शोरगुल की आवाज को सुन पुल के समीप ही नाव से मछली का शिकार कर रहे सत्थिन निवासी दद्दन पुत्र रमेश गौड़ ने बड़ी सूझबूझ के साथ पानी में छलांग लगा दी और महिला को पानी में डूबने से बचा लिया। मौजूद लोगों व सोनू कोटेदार द्वारा घटना की जानकारी सत्थिन चौकी प्रभारी शिवनारायण सिंह को दी गई।मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने महिला से पूछताछ की तो उसने अपना नाम पूजा पुत्री इंद्रपाल थानी का पुरवा गांव निवासी बताया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा की शादी अहोरवा भवानी के भवानी प्रसाद का पुरवा निवासी अंकित के साथ लगभग दो वर्ष पूर्व हुई थी। पेट दर्द की पीड़ा के चलते काफी दिनों से इलाज चल रहा था किंतु कोई आराम न मिलने के कारण काफी परेशान थी। इसलिए नदी में कूदकर खुदकुशी करना चाह रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चौकी पर लकर पूछताछ के पश्चात समझा-बुझाकर परिजनों को सौंप दिया।
Tags
विविध समाचार