वैज्ञानिक शोध प्रयोगशालाओं एवं औद्योगिक संस्थानों का एक दिवसीय भ्रमण

वैज्ञानिक शोध प्रयोगशालाओं एवं औद्योगिक संस्थानों का एक दिवसीय भ्रमण

 केएमबी अजय कुमार पाल

सुलतानपुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा संचालित तथा जिलाधिकारी की अध्यक्षता व सचिव जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब सुलतानपुर द्वारा विज्ञान शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत वैज्ञानिक शोध प्रयोगशालाओं एवं औद्योगिक संस्थानों के भ्रमण हेतु जनपद के 10 विद्यालयों के 100 चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं व शिक्षक व शिक्षिकाओं को फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, फुरसतगंज, अमेठी के लिए प्रस्थान किया। शैक्षिक भ्रमण दल को एसडीएम विदुषी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक अब्दुल कादिर और सुमन यादव द्वारा बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक शैलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि छात्र छात्राओं को भ्रमण द्वारा विज्ञान की बारीकियों को समझने का मौका मिलेगा जिससे उनके विज्ञान के प्रति रुझान व जिज्ञासा को बढ़ाने में सहायता मिलेगी। विज्ञान व प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जागरूकता हेतु श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान, केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर, राजकीय हाई स्कूल हाजीपट्टी, राजकीय हाई स्कूल पीढ़ी, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज सिरवारा मार्ग, एस के प्रेसिडेंसी आदि विद्यालयो के चयनित 100 मेधावी छात्र अपने शिक्षक शिक्षिकाओं के निर्देशन में फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट फुरसतगंज पहुंचा। सेंटर इंचार्ज वरुण गुप्ता ने बच्चों को फुटवियर डिजाइन और डेवलपमेंट की तकनीक से बच्चों को अवगत कराया तथा भविष्य में इस क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। इंस्टीट्यूट के डिप्टी मैनेजर ओ.पी. सिंह ने छात्र छात्राओं को इंस्टिट्यूट के इतिहास तथा यहां पर किए जाने वाले नवीन आविष्कारो तथा कोशिशो से परिचित कराया। इस्टीट्यूड के एसिटेंट मैनेजर नलिन पांडे, मनोज विमल, सीमा यादव और सुमित फर्नांडिस आदि ने छात्र छात्राओं को लैब और मशीनों के कार्य को विस्तार से समझाया। यात्रा में शामिल छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा प्रतियोगिता के माध्यम से पुरस्कार प्रदान किए गए। यात्रा में क्लब के सह समन्वयक राधे श्याम पांडे, राजकीय हाई स्कूल हाजीपट्टी की प्रधानाचार्य रक्षंदा अंजुम,  केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका साधना त्रिपाठी तथा नीलम सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर सिरवारा मार्ग के शिक्षक प्रमोद व शिक्षिका गायत्री, एसके प्रेसिडेंसी के हर्षित तथा श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान के दिवाकर दुबे के अतिरिक्त राजकीय हाई स्कूल पीढ़ी के लालमणि दुबे ने भ्रमण यात्रा में छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال