भाजपाइयों संग सदर विधायक ने सुना पीएम मोदी के "मन की बात" का 100वां संस्करण
बांदा। 30 अप्रैल 2023 को भाजपाइयों संग सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने प्रधानमंत्री मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम के 100वें संस्करण को सुना। नगर निकाय चुनाव की भाजपा प्रत्याशी मालती बासू व नगर की समस्त भाजपा महिला सहयोगियों के साथ भाजपा कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम को सुना और नगर के समस्त महिला पदाधिकारियों के साथ 11 मई 2023 को होने वाले मतदान में विजय होने की रणनीत बनायी और वहीं दूसरी ओर रामकिशुन गुप्ता बासू द्वारा बांदा सदर के विधायक कार्यालय में उपस्थित होकर विधायक प्रकाश द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह व नगर के समस्त वरिष्ठ और युवा कार्यकताओं व नगर के देवतुल्य जनता के साथ प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वाॅ संस्करण सुना और समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मालती बासू जी विजयी बनाने व नगर की देवतुल्य जनता से मिलकर भाजपा की नितियों व रितियों के बारे समझने और उनका समर्थन भाजपा प्रत्याशी मालती बासू को दिलाने का आग्रह किया गया। इसके साथ मण्डपम मैरिज हाल आयोजित मतदाता सम्मेलन में मुख्य अतिथि उ0प्र0 सरकार के पूर्व राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपध्याय की अगुआई में नगर के समस्त वार्डो के प्रत्याशी व अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मालती बासू के साथ नगर के समस्त पदाधिकारियों व नगर के देवतुल्य मतदाताओं ने 11 मई 2023 को होने वाले मतदान में भाजपा के पक्ष में अपना वोट व समर्थन देने की बात की गयी। इस अवसर में सांसद आरके सिंह पटेल, बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी व समस्त वरिष्ठ व युवा पदाधिकारी व कार्यकर्ता और नगर की अत्यधिक संख्या में मतदाता बन्धु उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार