छिन्दवाडा देहात पुलिस की जुआ फड़ पर रेड, 13 जुआरियों पर मामला दर्ज
छिंदवाड़ा। देहात थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात्रि जुआ फड़ पर रेड की कार्रवाई की। पुलिस ने जीत हार का खेल खेल रहे 3 जुआरियों को हिरासत में लिया तो वही 10 आरोपी मौका देख कर फरार होने में सफल हो गए। पुलिस द्वारा सभी जुआरियों पर 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बाकियों की तलाश शुरू शुरू कर दी गई है। जानकारी में देहात थाना प्रभारी गणपत उइके ने बताया कि वीजागोरा की जंगल में आनंदपाल द्वारा जुआ फङ संचालित करने की सूचना काफी दिनों से प्राप्त हो रही थी। मुखबिर द्वारा जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के आदेशानुसार वीजागोरा के जंगल में रेड की कार्रवाई की गई, जहां से किशोर पहाड़े, गोलू उर्फ आकाश झरबड़े एवं मुकेश राकेशिया को हिरासत में लिया गया जिनके पास से पुलिस ने 5300रू एवं ताश के 52 पत्ते बरामद किए, वहीं अन्य 10 जुआरी मौका देखकर भागने में सफल रहे।
Tags
अपराध समाचार