लखनऊ नगर निगम: कांग्रेस ने जारी की 15 प्रत्याशियों की पहली सूची, 7 महिलाओं को मिला टिकट
लखनऊ। कांग्रेस ने लखनऊ नगर निगम में पार्षद प्रतयाशियों की पहली सूची जारी की, इसमें 7 महिलाएं शामिल हैं। सरोजनीनगर प्रथम वार्ड से सीमा पाल, रामजीलाल नगर से गिरीश मिश्रा, गोमतीनगर वार्ड से कौशल पांडेय, लाला लाजपत राय वार्ड से शैलेद्र तिवारी, गुरुनानक वार्ड से पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, इस्माइलगंज प्रथम वार्ड से मुकेश सिंह चौहान को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
इसके अलावा महाराजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड से सुषमा भार्गव, मालवीयनगर वार्ड से ममता चौधरी, राजाजीपुरम वार्ड से गीता श्रीवास्तव, महाराजा बिजली पासी प्रथम वार्ड से नाजिया बेगम, जानकीपुरम तृतीय वार्ड से मोहम्मद शमीम, चिनहट वार्ड से अशफाक लाला, राजीव गांधी द्वितीय वार्ड से सलोनी केसरवानी, बाबू जगजीवन राम वार्ड से किरन शर्मा एवं हजरतगंज वार्ड से सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव प्रत्याशी को टिकट दिया गया है।
Tags
चुनाव समाचार