रिश्ता हुआ शर्मसार: ताऊ बना हैवान, 2 वर्ष बच्ची के साथ की हैवानियत

रिश्ता हुआ शर्मसार: ताऊ बना हैवान, 2 वर्ष बच्ची के साथ की हैवानियत

केएमबी ब्यूरो

बहराइच। जिले में पयागपुर थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां दो वर्षीय मासूम को उसके बड़े पापा (ताऊ) ने हवस का शिकार बना लिया। लोकलाज व रिश्तों की गरिमा को भूल ताऊ ने मासूम को सूनसान में ले जाकर गलत हरकत की और हालत खराब देख फरार हो गया। गंभीरावस्था में मासूम को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पयागपुर पुलिस ने गांव में दबिश दी और आरोपी ताऊ को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एएसपी नगर कुंअर ज्ञानंजय सिंह ने मौके का निरीक्षण कर जांच पड़ताल की। पयागपुर थाना क्षेत्र निवासी एक दो वर्षीय मासूम सोमवार की रात अपने बड़े पापा (ताऊ) के सुरक्षित हाथों में थी, जिससे मासूम के माता-पिता भी भयमुक्त थे। लेकिन मासूम के माता-पिता को नहीं पता था, कि जिन हाथों में मासूम को सौंपा है, वह हाथ कलयुगी हैं। कलयुगी ताऊ सन्नाटा होते ही मासूम को खिलाने के बहाने सूनसान में ले गया और अपनी हवस मिटाने के लिए उसके साथ गलत हरकत की। कलयुगी ताऊ ने मासूम के निजी अंगो के साथ अश्लील हरकत की, जिससे मासूम बिलख उठी। मासूम को चींखता देख ताऊ उसे मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। खून से लथपथ रोती हुई बच्ची को जब परिजनों ने देखा, उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। अनहोनी की आशंका में परिजनों ने उससे पूंछा तो उसने तोतली भाषा और इशारे में उसके साथ हुए कृत्य की जानकारी दी तो पूरा परिवार चींख पड़ा। आनन-फानन में परिजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर दलबल के साथ पयागपुर थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और तत्काल मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत खराब देख चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एएसपी नगर कुंअर ज्ञानंजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। वहीं एसपी प्रशांत वर्मा भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मासूम का हालचाल लिया। मेडिकल कॉलेज में भी बच्ची की हालत नाजुक बनी रही, जिसके बाद उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। दो साल की मासूम के साथ रिश्तों को शर्मसार करने वाले ताऊ के खिलाफ पुलिस ने मां की तहरीर पर रात में ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं पुलिस की दो टीमें बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी। थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी को देर रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال