कौशांबी में भीषण सड़क हादसा: हादसे मेें दो युवकों समेत 3 की हुई दर्दनाक मौत
कौशांबी। कोतवाली क्षेत्र में कांशीराम कॉलोनी के पास नहर रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक की भिड़ंत में दो युवकों समेत तीन की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची घायल है। घटना से पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। सैनी कोतवाली के गरई निवासी रामराज (30) पुत्र जवाहर लाल व उसके साढ़ू की पत्नी-बच्चों को रविवार की रात ट्रेन से दिल्ली जाना था। शाम को वह अपनी पत्नी मनीषा को घर से लेकर ससुराल चतुरीपुर पहुंचा। यहां पत्नी को छोड़ने के बाद साढ़ू की बेटी पायल (16) व माही (7) को लेकर रेलवे स्टेशन सिराथू आ रहा था।कांशीराम कॉलोनी के पास नहर रोड पर कड़ाधाम के हब्बूनगर निवासी हंसराज पटेल (22) पुत्र फूलचंद्र की बाइक से रामराज की बाइक भिड़ गई। हादसे में बाइक सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दौड़कर सभी को उठाया और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां रामराज और हंसराज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, सोमवार की देर शाम एसआरएन प्रयागराज में माही ने भी दम तोड़ दिया, जबकि पायल का इलाज चल रहा है। हब्बूनगर निवासी हंसराज पटेल तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पिता फूलचंद्र के मुताबिक हंसराज की शादी मंझनपुर कोतवाली के धर्मुहापुर निवासी मानसिंह की बेटी पूजा के साथ तय थी। दो मई को तिलकोत्सव और 10 मई को बारात जानी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। हंसराज खुद अपनी शादी का कार्ड बांटने निकला था। एक हादसे ने तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं। रामराज पटेल की शादी 2019 में चतुरीपुर की मनीषा पटेल से हुई थी। अभी गृहस्थी ठीक से संभली भी नहीं थी कि उसकी दुनिया उजड़ गई। पति के मौत की मनहूश खबर सुनते ही मनीषा बेसुध हो गई। बार-बार अपने किस्मत को कोसते हुए कह रही थी कि भगवान ने उसकी मांग को तीन साल में ही सूनी कर दिया है।
Tags
विविध समाचार