वृद्ध की हत्या करने वाले 5 गिरफ्तार, 2 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
सुल्तानपुर। जमीनी विवाद में घर में घुसकर लाठी डंडे से पीटकर (83) वर्षीय वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि देहली बाजार के पूरे चेत सिंह मजरे देहली बाजार गांव के राम गोपाल की हत्या के आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार जगह-जगह दबिश दे रही थी। मुखबिर की सूचना पर हलियापुर-कूरेभार मार्ग पर सोनवरसा मोड़ पर कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे है सभी दबोच लिए गए। पकड़े गए आरोपियों में धनीराम, दिनेश, विपिन, राजकुमार व विमला के विरुद्ध आईपीसी की धाराओं में दर्ज मुकदमें के आधार पर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में देहली बाजार चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र, कांस्टेबल दीपक कटिहार, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबल रवि शंकर मौर्य, कांस्टेबल दीपक तृतीय व महिला कांस्टेबल शालिनी यादव ने मुख्य भूमिका निभाई।
Tags
अपराध समाचार