देवरिया जेल में व्यवसाई के मारपीट के मामले में अतीक के बेटे उमर की होनी थी पेशी, 5 मई को अगली सुनवाई
लखनऊ। देवरिया जेल में व्यवसाई की पिटाई के मामले में अतीत के बेटे उमर की आज शुक्रवार को लखनऊ कोर्ट में पेशी होनी थी लेकिन वकीलों के बाई काट के कारण सुनवाई के लिए अगली तिथि 5 मई को निर्धारित की गई है। उमर इन दिनों लखनऊ की जेल में बंद है। पिता की हत्या के बाद उसके व्यवहार में काफी बदलाव आ गया है। वह बेहद शांत रहने लगा है। छोटे भाई असद के एनकाउंटर की खबर मिलने के बाद उमर एक घंटे तक रोता रहा था। माफिया अतीक अहमद की हत्या हो चुकी है। वहीं लखनऊ जेल में बंद अतीक के बेटे उमर की लखनऊ कोर्ट में पेशी होनी थी। उमर को देवरिया जेल में व्यापारी की पिटाई के मामले में पेश किया जाना। अतीक जब देवरिया जेल में बंद था, उस दौरान व्यापारी को उठाकर जेल लाया गया था और पिटाई की गई थी। पिता अतीक और चाचा अशरफ की हत्या के बाद से उमर बेहद शांत रहने लगा है। बीते शनिवार को अतीक और अशरफ की हत्या की खबर जब उमर को मिली तो वह अचानक बैरेक में बैठ गया। इसके बाद उसने ऊपर की तरफ देखा और दुआ मांगी। उमर को मर्डर के अगले दिन यानी रविवार को पता चला था कि उसके पिता और चाचा को गोलियों से भून दिया गया है।
Tags
अपराध समाचार