5 मई से आयोजित होगा निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर
सिवनी। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सिवनी मनु धुर्वे द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला एवं विकासखंड मुख्यालय किया जाना है। इसी परिपेक्ष्य में कलेक्टर क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में गुरूवार 27 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन की रुपरेखा एवं कार्ययोजना तैयार किये जाने संबंधी बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मालती डहेरिया, क्रीड़ा अधिकारी जिला शिक्षा विभाग जस्सी थामस, एफ.एन.इक्का प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी जन जातीय कार्य विभाग, सहायक संचालक जन जातीय कार्य विभाग, खेल संघों के पदाधिकारी, खेल प्रशिक्षक, महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, नगर पालिका परिषद सिवनी के अधिकारी, वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल और युवा कल्याण विभाग सिवनी के कर्मचारी आदि उपस्थित रहें। आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 05 मई 2023 से 30 दिवस के लिये निःशुल्क आयोजित होगा। इस प्रशिक्षण शिविर में आयु सीमा 5 वर्ष से 18 वर्ष निर्धारित की गई है। ग्रीष्म कालीन शिविर अंतर्गत बरघाट में वालीबॉल, टी.टी., कुरई में कबड्डी एवं फुटबाल, छपारा में फुटबाल एवं कराते, केवलारी में कबड्डी, फुटबाल, धनौरा में वालीबॉल, कबड्डी, लखनादौन में फुटबाल, वालीबॉल, टी.टी. एवं घंसौर में वालीबॉल एवं कराते खेल में प्रशिक्षण शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह जिला मुख्यालय में फुटबाल स्टेडियम सिवनी में फुटबाल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, ताईक्वांडो, पुलिस लाईन मैदान में कबड्डी, वालीबॉल, बास्केटबॉल, कराते, जु-जित्सु, हॉकी, महावीर व्यायाम शाला में बाक्सिंग, बुशू, जिमनास्टिक, स्केटिंग, शास.तिलक विद्यालय में योग, मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम सिवनी में बुशू एवं कबड्डी खेल में प्रशिक्षण शिविर आयोजित होंगे। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ी खेल विभाग के समन्वयक, खेल प्रशिक्षक एवं शिक्षा विभाग प्रशिक्षकों के साथ-साथ संबंधित खेल संघ के पदाधिकारियों से संपर्क कर पंजीयन फार्म पूर्ण रुप से भरकर आधार कार्ड की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज का फोटो अनिवार्य रुप से पंजीयन फार्म में चस्पा करें। कलेक्टर सिंघल ने आयोजित खेल प्रशिक्षण शिविर के लिए संबंधित नगरीय निकाय व ग्रामीण निकाय की संस्था को मैदान की साफ-सफाई, पयेजल व्यवस्था एवं स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
Tags
खेल समाचार