घरेलू विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे युवक की हत्या, 6 नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

घरेलू विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे युवक की हत्या, 6 नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

केएमबी खुर्शीद अहमद

अमेठी। जिले की कोतवाली मोहनगंज की चौकी शंकरगंज क्षेत्र के प्रतीतगढ़़ मजरे छतहुआ में सोमवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक परिवार के बीच हो रहे आपसी विवाद का बीच बचाव करने पहुंचे गांव निवासी एक 35 वर्षीय युवक को दबंगों ने बुरी तरह से पीट दिया।हालांकि परिजन उसे उपचार के लिए आनन फानन अस्पताल के लिए निकले,जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार छतहुंआ के प्रतीतगढ़ गांव में सोमवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे महताब अली पुत्र रज्जब अली के घर उसके ससुर मोहम्मद रसीद और उनके बेटे नसीम,सुहैल,उनकी पत्नी अफरूल निशा ,गुड्डन तथा जुनैद जो रसीद के रिस्तेदार हैं। सभी निवासीगण हरदासपुर गौरीगंज जनपद रायबरेली और‌दो अज्ञात लोग चार मोटरसाइकिलों से आकर महताब से झगड़ने लगे।इस दौरान पड़ोस में ही रह रहे बेचू साहू (35 वर्ष) झगड़े का बीच बचाव करने पहुंचे।इसी बीच बाहर से आकर झगड़ा कर रहे लोगों ने बेचू साहू पर लकड़ी के स्टूल से हमला कर दिया,जिससे बेचू साहू के सीने में गंभीर चोटे आ गई।इसके बाद परिजन बेचू साहू को आनन फानन शंकरगंज स्थित एक प्राइवेट डाॅक्टर के पास लेकर भागे, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद मृतक की मां अनारकला ने 6 नामजद जो क्रमशः मोहम्मद रसीद पुत्र अज्ञात, नसीम पुत्र रसीद, सुहैल पुत्र रसीद, अफरूल निशा पत्नी रसीद, सभी निवासीगण राजापुरकंस कोतवाली महराजगंज, गुड्डन और जुनैद निवासीगण हरदासपुर गौरीगंज जनपद रायबरेली तथा दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मोहनगंज पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि घटना में शामिल 6 नामजद व दो अज्ञात के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है।शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कोतवाली मोहनगंज की चौकी शंकरगंज से महज चंद कदमों की दूरी पर जिस तरह से गैर जनपद के आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने आकर दिनदहाड़े एक युवक को मौत के घाट उतार कर फरार हो गए। यह शंकरगंज चौकी इंचार्ज इंग्लेंश तिवारी के मुंह पर बेखौफ खुल्ला बदमाशो का तमाचा है। चौकी इंचार्ज नाली, नाबदान, पनारा, अवैध खनन, लकड़ी कटान का हिसाब किताब करते रहे दूसरी तरफ गैर जिले के आधा दर्जन बदमाश चौकी इंचार्ज की नाक के नीचे एक युवक को मौत की नींद सुलाकर निकल गए‌ और ये बदमाशों के पदचिन्ह देख रहे है। चौकी इंचार्ज क्षेत्र में गजब का वातावरण बनाए हैं।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال