डालिम्स सनबीम स्कूल का 7वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया

डालिम्स सनबीम स्कूल का 7वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया

केएमबी जगन्नाथ मिश्र

सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल डोभियारा हलियापुर में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रेसीडेंट डालिम्स सनबीम ग्रुप डॉ प्रदीप बाबा मधोक, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह तथा स्कूल के प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रिंसिपल ऋषि कुमार सिंह ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने फॉल्क डांस, पंजाबी राजस्थानी, हरियाणवी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की भी दर्शकों ने प्रशंसा की।इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान प्रिंसिपल ऋषि कुमार सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। इस मौके पर डायरेक्टर ज्योति सिंह, वाइस चांसलर कुमारगंज डॉ विजेंदर सिंह, डॉ एपी राव, पवन कुमार सिंह, शिवम श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष आर.बी सुमन, डॉ सूरज वैश्य, मुकेश अग्रहरि, दिलीप सिंह, कृष्ण कुमार यादव, अखिलेश प्रताप आशू सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, हनुमान सिंह, राजधर शुक्ला, बबलू सिंह, ओम प्रकाश तिवारी, डीके सिंह, अरूण सिंह, हिंदेश सिंह, रबीन्द्र नाथ पांडे, सुभाष चन्द्र तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال