प्रयागराज से बड़ी खबर! बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड: 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया माफिया अतीक
प्रयागराज। बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद को मजिस्ट्रेट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड स्वीकृत की है। इस दौरान कोर्ट परिसर मे जमकर हंगामा हुआ। उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले को लेकर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट में अतीक और अशरफ की पुलिस रिमांड मिल गई है। प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस को अतीक और अशरफ की 7 दिनों की रिमांड सौंप दी है। इस दौरान कोर्ट में जबरदस्त सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए थे। कोर्ट से निकलते वक्त अतीक पर जूता चलाने की भी कोशिश हुई। अतीक और अशरफ को पुलिस रिमांड के बाद उसे उमेश पाल हत्याकांड मामले के तथ्य जानने की कोशिश होगी।अतीक अहमद और अशरफ पर जेल से उमेश पाल हत्या की साजिश रचने का आरोप है। अतीक और अशरफ को एक ही कटघरे में खड़ा किया गया। इसी दौरान अतीक अहमद को उसके बेटे असद के एनकाउंटर की खबर मिली। अतीक अहमद यह खबर सुनते ही रोने लगा। उत्तर प्रदेश पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड मांगी थी। कोर्ट के सामने उमेश पाल हत्याकांड में अब तक हुई जांच को भी रखा गया। साथ ही साथ उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अपना बयान भी बताया। दोनों तरफ से जिरह के बाद कोर्ट ने उमेश पाल हत्याकांड मामले में अधिक और अशरफ के 7 दिन के रिमांड को मंजूरी दे दी। माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया गया जहां दोनों की 14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर की गई है। उमेश पाल की पत्नी जया पाल के वकील विक्रम सिन्हा ने बताया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश गौतम की अदालत ने अतीक और अशरफ की 14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर की है। बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में प्रमुख गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की गत 24 फरवरी को धूमनगंज क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर 25 फरवरी को अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
Tags
अपराध समाचार