मेधावी छात्र शिवांस ओझा ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर जिले व विद्यालय का नाम किया रोशन
सुलतानपुर। लम्भुआ तहसील क्षेत्र के कोयरीपुर निवासी राकेश ओझा के सबसे छोटे पुत्र मेधावी छात्र शिवांस ओझा ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल कक्षा 10 वीं की परिक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर जिले व विद्यालय का नाम रोशन किया। मेधावी छात्र शिवांस ओझा ज्ञानोदय इंटरमीडिएट कॉलेज सूर्य नगर बैंती सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश का छात्र है। लघु किसान परिवार व संसाधन के अभाव में जीवन यापन कर रहे पिता राकेश ओझा तथा माता अनीता ओझा के अथक प्रयास व गुरुजनों के सहयोग से पढ़ाई कर रहे शिवांस ने 90.5% हासिल कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। क्षेत्रवासियों ने भी मेधावी छात्र को इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
Tags
शिक्षा समाचार