कानपुर की आग अभी बुझी नहीं, उधर प्रयागराज का नेहरू कॉम्प्लेक्स भीषण अग्नि की चपेट में
प्रयागराज के नेहरू कॉम्प्लेक्स में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
प्रयागराज। शहर के पुराने चौक में घंटाघर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में शनिवार सुबह आग लग गई जिसे बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि सुबह घंटाघर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया, पुराने चौक स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में सुबह के समय दुकानें बंद होने से किसी जनहानि की आशंका नहीं है। हालांकि दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हैं। नेहरू कॉम्प्लेक्स में 200 से अधिक दुकानें हैं। चौक घण्टाघर के समीप नेहरू कांप्लेक्स में दूसरे मंजिल में संजय गांधी मार्केट बनी हुई है। शनिवार को सुबह 6 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग से धुएं के गुबार देख अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना से मौके पर भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वही काम्प्लेक्स के दुकानदारों ने मौके पर पहुंचकर अपनी दुकानों को खाली कराने का काम शुरू कर दिया। करीब 6 बजे के आस पास लगी आग को लगातार बुझाने का प्रयास किया जा है। स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक इस काम्प्लेक्स में कपड़े के साथ साथ पटाखे की भी दुकान है। अगर आग पर काबू नही पाया गया तो बड़ी घटना हो सकती है।
चार साल पहले 9 फरवरी 2019 को भी इसी काम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल में आग लगी थी। उस वक्त चौक घंटाघर का पूरा इलाका धुंआ धुंआ से भर गया था। जिसमे करोड़ो का नुकसान हुआ था। उस वक्त महाकुंभ से भी कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया था।
Tags
विविध समाचार