प्रतिष्ठित व्यवसाई इन्दर कनोडिया बने उद्योग व्यापार मंच के क्षेत्र अध्यक्ष बांधमंडी, व्यवसायियों ने ग्रहण की मंच की सदस्यता
सुलतानपुर। काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच के जिला महामंत्री राजेश महेश्वरी के तत्वाधान और नगर सचिव मनोज जैन के संयोजन में नगर के बांध मंडी क्षेत्र के व्यापारियों ने सदस्यता ग्रहण की। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई इंदर कनोडिया,आलोक अग्रवाल, सतीश अग्रहरि, व सरदार दलजीत सिंह ने व्यवसायियों की दशा को मुख्य धारा की आवाज़ और दिशा देने वाले सक्रिय संगठन कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच की सदस्यता ग्रहण की। नगर महामंत्री हरिशंकर अग्रहरि ने सभी व्यापारी सदस्यों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। ज़िला महामंत्री व ज़िला कोषाध्यक्ष अरविंद द्विवेदी ने इन्दर कनोडिया को क्षेत्र अध्यक्ष बाँधमण्डी नियुक्त करते हुए प्रमाण पत्र सौंपा। और सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित व्यापारीगण मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार