आरटीआई एक्टिविस्ट एवं अधिवक्ता पर अज्ञात अराजकतत्वो ने किया प्राणघातक हमला, अधिवक्ताओं में दिखा रोष
सुल्तानपुर। अज्ञात अराजक तत्वों ने आरटीआई एक्टिविस्ट व अधिवक्ता रविंद्र प्रताप सिंह पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लक्ष्मणपुर चौकी क्षेत्र के रामनिवास राइस मिल के निकट बताई जा रही बीती रात की घटना। स्थानीय लोगों की मदद से अधिवक्ता को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। आरटीआई एक्टिविस्ट पर हमले को लेकर चर्चा का बाजार गर्म। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय बोले, तहरीर के आधार पर दर्ज किया जा रहा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा। उधर घटना की सूचना पर दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं में रोष देखने को मिला। दीवानी परिसर में अधिवक्ता एकता जिंदाबाद के नारे लगाकर अधिवक्ताओं ने मार्च निकाला।