श्री परशुराम जन्मोत्सव पर सनातन धर्मावलंबियों ने हवन पूजन के साथ विशाल भंडारे का किया आयोजन
सुल्तानपुर। हवन, पूजन और फरसे का पूजन करते हुए लोक कल्याण हित की भावना को आगे लेकर भगवान परशुराम की आरती उतारी गई। सामूहिक रूप से कल्पवृक्ष का पूजन अर्चन कर गोलाघाट पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन शामिल हुए। परशुराम युवा वाहिनी, ब्राह्मण महासभा और देव पुरोहित महासभा के आवाहन पर गोलाघाट स्थित पशु अस्पताल मोड़ पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाकर दीप प्रज्वलन करते हुए माल्यार्पण और आरती गायन किया गया। इस दौरान सामूहिक यज्ञ में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ राजनीतिक लोगों ने भी हिस्सा लिया है। सपा नेता राखी, विनीत तिवारी, कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु मालवीय, पत्रकार सूर्य प्रकाश तिवारी एवं अखिलेश मिश्रा कांग्रेस नेता राजेश तिवारी, भाजपा नेता प्रदीप मिश्रा सरकार, बीजेपी नेता संगीता शुक्ला, पत्रकार अनिल द्विवेदी, अनिल द्विवेदी, आशुतोष मिश्रा, सूर्य प्रकाश तिवारी, राजदेव शुक्ला, जगन्नाथ मिश्रा, मोंटी मिश्रा, सनी मिश्र समेत बड़ी संख्या में लोगों ने सामूहिक हवन में सहभागिता निभाई। इस दौरान प्रतीकात्मक फरसे को लेकर सेल्फी खींचने वालों की होड़ लगी रही। सामूहिक प्रसाद वितरण कार्यक्रम में बच्चों के साथ वरिष्ठ नागरिक और युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस दौरान कल्पवृक्ष पर प्रसाद चढ़ाकर भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलने का युवाओं ने संकल्प लिया। देव पुरोहित महासभा के संचालक अनिल द्विवेदी ने लोगों को संबोधित कर चोटी और जनेऊ से अपनी पहचान सुनिश्चित करने का आवाहन किया।