दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत से परिवार में मचा कोहराम
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां आज सुबह शैलेंद्र गौतम पुत्र गंगादीन गौतम, निवासी कारीबहार थाना गोसाईगंज व ,शैलेन्द्र गौतम पुत्र सुरेश गौतम, निवासी मुईली थाना जयसिंहपुर कानपुर जाने के लिए घर से निकले लेकिन रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही इनायतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रही ट्रक इनकी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर गोसाईगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवकों के परिवार के दिलीप कुमार गौतम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
विविध समाचार