होटलों और ढाबों में पुलिस ने दी दबिश, दो होटल संचालकों पर हुई कार्रवाई
मोहखेड़। एसपी ने सभी थाना व चौकियों में अवैध शराब बिक्री एवं असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण किये जाने के लिए अपने थाना क्षेत्रों में होटल ढाबा, लाज की चेकिंग करने निर्देशित किया था। इसी तारतम्य में होटल और ढाबो में उमरानाला पुलिस टीम ने औचक निरीक्षण किया। यहां के दो ढाबों पर लोगों को शराब पिलाने के सामग्री जब्त कर कार्रवाई की गई। पुलिस के इस कार्रवाई से अन्य ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया है। उमरानाला चौकी प्रभारी एकता सोनी के साथ पुलिस टीम ने क्षेत्र में पेटोलिंग, होटल ढाबा चैकिंग के दौरान 12 अप्रैल को नागपुर-छिंदवाड़ा के हाईवे पर स्थित आशीष ढाबा उमरानाला के संचालक प्रवीण भोजे एंव वाड़वुदे ढाबा के संचालक कैलाश वाड़वुदे द्वारा अवैध रूप से लोगों को शराब पीने के लिए सामान उपलब्ध करा रहा था। पुलिस टीम ने दोनो के खिलाफ 34, 36 आबकारी एक्ट के खिलाफ कार्यवाही की।
Tags
अपराध समाचार