दबंगों के सामने बौना साबित हुआ उप जिलाधिकारी बल्दीराय का आदेश, गड्ढा व कटीले तार से किया रास्ता बंद
बल्दीराय, सुलतानपुर। दबंगों ने असहाय व बेसहारा व्यक्ति के घर को आने जाने वाले रास्ते में गड्ढा वा कटीले तार को लगाकर किया रास्ता बंद दीवाल फांद कर कर आने जाने को मजबूर हुआ 70 साल का बुड्ढा मामला हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे मलाइयां पांडे का पुरवा मजरे कापा का उपरोक्त गांव के निवासी है सूर्य नाथ पांडे पुत्र शिवदास पांडेय ने आरोप लगाया है कि इन्हीं के गांव के निवासी अशोक कुमार सदाशिव विजय कुमार उमाशंकर शुभम जोकि दबंग व सराहन किसी के व्यक्ति हैं प्रार्थी के घर को आने जाने वाले रास्ते में कटीला तार व गड्ढा खोदकर रास्ते को बंद कर दिया है जिसे सूर्यनाथ को दूसरे की दीवार फांद कर अपने घर में आने जाने के लिए विवश होना पड़ा है पीड़ित उच्चाधिकारियों से लेकर के थाने तक का चक्कर काट रहा है किंतु उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है दिनांक 15 मार्च 2023 को उप जिला अधिकारी बल्दीराय द्वारा पीड़ित की बात सुनकर रास्ते को खाली कराने का भी निर्देश थानाध्यक्ष हलियापुर व राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल को दिया गया किंतु लगातार थाने का चक्कर काटने के बाद भी पीड़ित असहाय व्यक्ति का रास्ता खुलवाने में असमर्थ दिख रही हलियापुर थाने की पुलिस जिससे पीड़ित सूर्यनाथ का घर में जाना व घर से निकलना दुर्लभ हो गया है जहां उत्तर प्रदेश की सरकार दबंगों पर कार्यवाही करने का लगातार दावा कर रही है वही का पामोजा के पूरे मलैया पांडे मैं लगातार दबंगों का कहर जारी है जिससे योगी सरकार के जीरो टैलेंट की नीति को ठेंगा दिखा रहे गरीब असहाय व्यक्ति की रास्ते में कटीले तार को लगाए जाने व गड्ढा खोदकर दबंगई दिखाने की चर्चा क्षेत्र में काफी जोरों पर है पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है
Tags
विविध समाचार