प्रयागराज हत्याकांड: माफिया अतीक एवं अशरफ के शूटरों को न्यायालय ने भेजा जेल
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद उसके भाई अशरफ को मारने वाले तीनों आरोपियो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटर अरुण मौर्य, सन्नी सिंह और लवलेश तिवारी को प्रयागराज की अदालत में पेश किया गया था, हालांकि पुलिस ने तीनों की कोर्ट से रिमांड भी मांगी थी, लेकिन इस पर सुनवाई न हो सकी, जिसके बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत के लिए भेजा गया। इसके साथ ही अतीक-अशरफ हत्याकांड में अब तक की जांच में पता चला है कि तीनों आरोपी कान्ट्रैक्ट किलर है। ये तीनों एक दूसरे को पहले से नहीं जानते थे, तीनों आरोपी अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। इन तीनो को एक साथ लाकर, रेकी करवाने, होटल में रुकवाने, विदेशी हथियार देकर, मीडिया का फर्जी आईडी कार्ड-बूम और कैमरा देकर अतीक-अशरफ की हत्या के लिए भेजने वाले मास्टर माइंड की पड़ताल करने में यूपी पुलिस जुटी हुई है।
Tags
अपराध समाचार