अज्ञात कारणों से अलीगंज के खांडसा, ऊंचगांव व कोटिया मे लगी आग से गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई स्वाहा
सुल्तानपुर। कुड़वार ब्लाक के कोटिया, खांडसा एवं ऊंचगांव के कुछ किसानों के खेत में अज्ञात कारणों द्वारा गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से काफी नुकसान हो गया।किसान अजमत उल्लाह मेहंदी नसीम की फसलो को काफी नुकसान हुआ। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि आग लगने का कारण तो नहीं पता चल पाया लेकिन वहां पर मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि ऊंचगांव की रेलवे क्रॉसिंग के दक्षिणी हिस्से में आग की लौ को उठते हुए देखा गया। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक हवा का झोंका किसानों की खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले रहा था। ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई आग को हवा दे रहा है। ग्रामीणों ने दौड़ते हुए अपने निजी संसाधनों द्वारा आग पर जब तक काबू पाते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग कई किसानों की खड़ी फसलों को नष्ट कर चुकी थी। इसकी सूचना स्थानीय ग्राम प्रधान मोईद अहमद को हुई तब मोईद प्रधान ने अग्निशमन विभाग को तत्काल सूचित किया एवं अग्निशमन के कुछ कर्मचारी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पा सके एवं ग्राम प्रधान मोईद अहमद द्वारा राजस्व टीम को भी आग की घटना के संबंध में अवगत कराया। राजस्व टीम के ऊंचगांव व खांडसा हल्का क्षेत्र लेखपाल विपिन कुमार यादव एवं कोटिया ग्रामसभा हल्का क्षेत्र लेखपाल शान मोहम्मद ने जिस जगह पर अज्ञात कारण द्वारा किसानों के खेत में आग लगी थी, मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया एवं राजस्व टीम के द्वारा बताया गया कि सरकार की मनसा अनुरूप जो गाइडलाइंस है उसी हिसाब से किसानों को भरपूर मुआवजा दिया जायेगा।
Tags
विविध समाचार