बल्दीराय पुलिस ने स्मैक के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
सुल्तानपुर। बल्दीराय पुलिस टीम ने 26 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक लकेहटा पुलिया से हैधनाखुर्द की ओर जाने वाली सड़क पर सप्लाई करेंगे। इस सूचना के आधार पर देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र, हेड कांस्टेबल इकराम उल्ला, कांस्टेबल दीपक कटियार, कृष्ण कुमार, पवन कुमार की टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी शुरू कर दी। थोड़ी देर में दो बाइक सवार आते नजर आए, जिनको रोककर पूछताछ की गई। पकड़े गए युवकों की तलाशी ली तो उसके पास से 26 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में जिनकी पहचान दुर्गेश सिंह पुत्र शिव सिंह व मुकेश कुमार मौर्य पुत्र बाबूराम निवासीगण गिरधरामऊ थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या के नाम से हुई।
Tags
अपराध समाचार