संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तृतीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित
सुलतानपुर 26 अप्रैल। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण कार्यवाही हेतु विभिन्न विभागों का उत्तरदायित्व निर्धारण हेतु तृतीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में कार्यक्रम से सम्बन्धित विभागों यथा- स्वास्थ्य विभाग से जनपद के समस्त सामु0 स्वा0 केन्द्र के अधीक्षक, पंचायतीराज विभाग, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग, नगर विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2023 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तथा दस्तक अभियान 17 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2023 तक जनपद में चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर देते हुए सभी विभाग व्यवहार परिवर्तन तथा प्रचार-प्रसार की भी व्यापक योजना बनायें, ताकि जन सामान्य तक सभी जानकारियों की शुलभ उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शौंचालय उपयोग में राजकीय इन्डीकेटर में कम प्रतिशत आने पर जनमानस में शौंचालय की अधिकाधिक उपयोगिता पर बल देने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत सामु0स्वा0 केन्द्र के अधीक्षकों को अभियान में आशाओं को लक्ष्य के सापेक्ष गृह भ्रमण करने के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में अभियान के संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के तहत मानीटरिंग एजेन्सी यूनीसेफ के डी0एस0सी0 द्वारा जनपद के 13 ब्लाकों का एवं शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया गया। उन्होंने भ्रमण किये गये क्षेत्रों में पायी गई कमियों को सम्बन्धित विभाग को विस्तार से अवगत कराया गया। बैठक में ब्लाक स्तर पर स्थानीय निकायों पर संवेदीकरण बैठकें, ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधान संवेदीकरण बैठक तथा ब्लाक चिकित्सालय पर आशा, एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का संवेदीकरण कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, डीसी मनरेगा अनवर शेख, जिला मलेरिया अधिकारी बंशी लाल यादव सहित अन्य सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार