नगर निकाय चुनाव हेतु नामांकन स्थल का डीएम एवं एसपी ने किया निरीक्षण

नगर निकाय चुनाव हेतु नामांकन स्थल का डीएम एवं एसपी ने किया निरीक्षण

केएमबी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव

देवरिया। जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तहत जनपद के समस्त नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के अध्यक्षों तथा सदस्यों का आज से 17 अप्रैल तक कराये जा रहे नामांकन कार्य का जायजा लेने हेतु विभिन्न नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सी सी टी वी कैमरे का निरीक्षण, कंट्रोल रूम, फॉर्म विक्रय रजिस्टर, नामांकन फार्म, आरओ व एआरओ की उपस्थिति, आदि का निरीक्षण व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन कार्याे को सम्पन्न कराने में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाये। सीसीटीवी कैमरा एवं हर गतिविधियों की रिकार्डिंग अनिवार्य रुप से रखें। उन्होने निर्देश दिया कि नामांकन स्थल के 100 मीटर के दायरे मे कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नही करे। उन्होने यह भी कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराए। नामांकन कार्य में जुडे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को टीम भावना से कार्य किये जाने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नामांकन परिसर सहित सभी जगहो पर एहतियाती उपायो को पुलिस अधिकारी अपनायेगें।अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही को रोकने के लिए पर्याप्त सजगता बरते। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सर्वप्रथम नगर पालिका परिषद देवरिया पहुंचे। वहां पर उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस नामांकन स्थल पर नगर पंचायत पथरदेवा, बैतालपुर, तरकुलवा तथा हेतिमपुर का नामांकन किया जा रहा है। तदोपरांत जिलाधिकारी जिला पंचायत देवरिया गए। वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। जिला पंचायत देवरिया में नगर पालिका परिषद देवरिया, नगर पंचायत रामपुर कारखाना, गौरी बाजार, पथरदेवा का नामांकन किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सौरभ सिंह, ईओ रोहित सिंह समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सलेमपुर पहुंचे, जहां नगर पंचायत सलेमपुर व मझौलीराज का नामांकन किया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम अरुण कुमार, एसडीएम न्यायिक महेंद्र कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال