आशा ऊषा कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को केवलारी में सौंपा ज्ञापन

आशा ऊषा कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को केवलारी में सौंपा ज्ञापन

केएमबी भरत महलसे

केवलारी। सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाले विकासखंड केवलारी की आशा ऊषा आशा सहयोगिनी संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश की केवलारी ब्लॉक की आशा ऊषा ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा। केवलारी विकासखंड आशा ऊषा सहयोगिनी संयुक्त मोर्चा की सचिव शोभना नामदेव ने बताया कि बिगत लंबे समय आशा ऊषा आशा सहयोगिनी न्यूनतम वेतनमान शासकीय सेवक  का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर लगातार आंदोलन धरना प्रर्दशन कर ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार केन्द्र सरकार से मांग की जाती रही है, पंरतु सरकार द्वारा किसी तरह का कोई ध्यान नही दे रही  है। ज्ञापन में बताया गया कि मध्यप्रदेश में गर्ववती महिलाओं धात्री माताओ नवजात शिशुओं के साथ ग्रामीण अंचलों में आशा कार्यकर्ताओं के रूप में एंव शहरी क्षेत्र में ऊषा कार्यकर्ता के रूप मे ग्राम ग्राम घर घर जाकर सेवा कर रही है। मध्यप्रदेश में 2004 से सेवा करते हुए पूरे 16 वर्ष बीत गए है हमे शासन की और से सेवा के नाम पर मात्र दो हजार रुपये मानदेय एंव केस अनुसार बोनस दिया जाता है। सहयोगिनी बहनो को सात हजार रुपये मानदेय एंव तीन हजार रुपये पेट्रोल भत्ता दिया जाता है जबकि वर्तमान समय मे मजदूरों को तीन सौ रुपये प्रतिदिन मजदूरी मिल रही है। मानव जीवन के लिए जन्म से लेकर मृत्यु तक दिन रात घर घर घूमकर सेवा देने वाली आशा ऊषा कार्यकर्ता बीते 16 वर्षो से मानदेय एंव शासकीय कर्मचारी का दर्जा प्राप्त करने के लिए संघर्षरत है।24 जून 2021 को मिशन संचालक मध्यप्रदेश शासन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राज्य शासन को अनुशंसा किया था कि आशा ऊषा को 10 हजार रुपये सहयोगिनी सुपरवाइजर को 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा कहा गया था पंरतु दो वर्ष बीत चुके है पंरतु मिशन संचालक की सिफारिश को भी शिवराज सरकार ने नही माना न ही राज्य सरकार द्वारा कोई अतिरिक्त राशि दी जा रही है। आशा ऊषा आशा सहयोगिनी ने बताया कि भारत देश की अन्य राज्य सरकार द्वारा आशा ऊषा के रूप में काम करने वाली बहनों को आंध्रप्रदेश की सरकार द्वारा आठ हजार रुपये प्रतिमाह, तिलंगना एंव केरल सरकार 9 हजार रुपए महाराष्ट्र सरकार द्वारा 8 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश की बहनों शिवराज सिंह को अपना भाई मानती है और भाई का नैतिक दायित्व यह होता है कि बहनो के जीवन की रक्षा करना एंव जीवन को सुखद बनाना होता है। जिसको लेकर समस्त आशा ऊषा आशा सहयोगिनी कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री के केवलारी आगमन पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा और आशा बहनो को 10 हजार और सुपरवाइजर को 15 हजार रुपये मानदेय दिए जाने की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर लगातार आन्दोल धरना प्रर्दशन किया जाते रहेगा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال