शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने दर्जनों घरों को जलाकर किया खाक, घर गृहस्थी हुई स्वाहा
केएमबी रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। शॉर्ट सर्किट से आग लगने से देखते ही देखते दर्जनों घर जलकर खा कहो गये। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव का है। जहां आज दोपहर शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग ने दर्जनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते लगभग दर्जनों घर जलकर राख हो गए। गांव के पीड़ित परिवार वालों ने बताया शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग की वजह से हमारा लाखों का सामान व अनाज जलकर राख हो गया। फिलहाल फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। इन घरों में आग लगने से हुआ नुकसान- संतराम, नामू,जलसू, मनीराम, कूटे, बाहुबली, मंगरु, जालिम, सुंदरलाल, विनोद कुमार, कोमल प्रसाद, विनोद, राजेश कुमार, मन्ने, शाहिद के घर एवं घर गृह में गृहस्थी जलकर राख हो गई।
Tags
विविध समाचार