पुलिस के हत्थे चढ़ा जिले का नटवरलाल संतोष अग्रहरि, भेजा गया जेल
सुल्तानपुर-जिले का नटवरलाल चढ़ा पुलिस के हत्थे। जनपद में कई लोगों को चूना लगा चुका,संतोष अग्रहरि को पुलिस ने किया गिरफ्तार। बताते चले जनपद के कई प्रतिष्ठित लोग इसकी ठगी का हो चुके हैं शिकार।कोतवाली नगर पुलिस ने ठग सन्तोष अग्रहरि को गिरफ्तार कर किया । नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय बोले, न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल।
Tags
अपराध समाचार