अमेरिकन कॉलेज आफ फिजिशियंस ने डॉ राजीव को किया सम्मानित, चिकित्सा जगत में खुशी की लहर
सुल्तानपुर। जनपद के सुप्रसिद्ध फिजिशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव को अमेरिका मे सेनडिगो कैलिफोर्निया के कन्वेंशनल सेंटर में 27 अप्रैल की शाम अमेरिकन कॉलेज आफ फिजिशियंस ने फेलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया जिसमें ऑल ओवर वर्ल्ड से 500 फिजिशियंस ने भाग लिया, जिसमे भारत देश के दर्जनों फिजीशियन उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से डॉ अनुज माहेश्वरी, गवर्नर ऑफ इंडिया चैप्टर एसीपी डॉक्टर नरसिंह वर्मा, डॉक्टर साजिद अंसारी, डॉक्टर प्रहलाद कुमार, डॉ नगेंद्र सिंह, डॉक्टर वी कृष्णमूर्ति प्रमुख रूप से मौजूद रहे। डॉक्टर राजू श्रीवास्तव के अमेरिका में सम्मानित होने पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एके सिंह, सचिव डॉ अंकुर सेठ, पूर्व सचिव एवं डॉक्टर सुभाष चंद्रा, डॉक्टर आर ए वर्मा, डॉक्टर पीके पांडे डॉक्टर कुलदीप पांडे, डॉक्टर विवेक गुप्ता सहित चिकित्सा जगत से जुड़े सभी लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।