साप्ताहिक श्रमदान कर गोमती मित्रों ने किया शत प्रतिशत मतदान करने का आवाहन
सुल्तानपुर। गोमती मित्र मंडल परिवार स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ अपने आप को सामाजिक सरोकारों से भी हर वक्त जोड़े रहता है और समाज से जुड़े,राष्ट्र से जुड़े जो भी मुद्दे होते हैं उसके लिए गंभीर प्रयास करता रहता है,रविवार 30 अप्रैल को होने वाला साप्ताहिक श्रमदान प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन की अनुपस्थिति में वरिष्ठ पदाधिकारी सेनजीत कसौंधन दाऊ के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें श्रमदान के तत्काल बाद दाऊजी ने उपस्थित गोमती मित्रों से यह संकल्प लेने को कहा कि आगामी नगर पालिका परिषद चुनाव में गोमती मित्र खुद तो मतदान में हिस्सा लेंगे ही अपने मिलने जुलने वालों से भी अपने मताधिकार का निश्चित प्रयोग करने के लिए कहेंगे, श्रमदान प्रातः 6:00 से शुरू हुआ और पूरे परिसर की साफ-सफाई के बाद 9:00 तक जलपान के साथ समाप्त हुआ, श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,डॉ दिनकर सिंह, सेनजीत कसौंधन दाऊ, सुनील कसौंधन, मुन्ना सोनी, राकेश मिश्रा, अरविंद सोनी, विशंभर सोनी, राजेश पाठक, आनन्द मिश्रा, युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, अभय, आयुष, पियूष आदि।
Tags
विविध समाचार