अतीक के आतंक का अंत: साबरमती जेल से एक बार फिर प्रयागराज लाया जा रहा है माफिया अतीक अहमद
प्रयागराज। देश का बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। अतीक और उसके भाई अशरफ के खिलाफ वारंट बी जारी हुआ है।वारंट बी के तहत अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक और उसके भाई अशरफ दोनों को उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट में पेश किया जाना है।बता दें कि अतीक अहमद के खिलाफ वारंट बी 8 अप्रैल को ही जारी हुआ था। वारंट बी के अनुसार एक हफ्ते में अतीक को प्रयागराज न्यायालय में पेश करना होगा। यानी 15 अप्रैल तक अभियोजन चाहे तो अर्जी देकर इसकी मियाद बढ़वा भी सकता है। धूमनगंज थाने में कुख्यात माफिया अतीक अहमद, अली, पुत्र अतीक अहमद, असाद कालिया, शकील, शाकिर, सबी अब्बास, फैजान, सैफ, नामी, अफ्फान, महमूद, माऊद एवं असलम मंत्री (अतीक अहमद का चचेरा भाई) के विरुद्ध भादवि की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभी सिर्फ अतीक को प्रयागराज लाने की तैयारी है। पुलिस अशरफ को ज़रूरत के मुताबिक बाद में ला सकती है। माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए यूपी पुलिस की टीम साबरमती जेल पहुंच गई है।
Tags
अपराध समाचार