कटका क्ल्ब संस्था के तत्वावधान में मोबाइल से दूरी बनाने का कार्यक्रम आयोजित
सुल्तानपुर। कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा मोबाइल के अधिकाधिक प्रयोग से बचने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम एके शिक्षा निकेतन अगनाकोल में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता साहित्यकार व शिक्षक सर्वेश कन्त वर्मा ने छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोबाइल कई गम्भीर बीमारियों की जड़ है। इसका सदुपयोग जहाँ मानव जीवन के लिए वरदान है वहीं इसका दुरुपयोग मानव जीवन के लिए अभिशाप है। मोबाइल का उपयोग अधिक करने से आंखों की रोशनी में कमीं, कानों का बहरापन, याददाश्त की कमी, एकाग्रता में कमीं, सोचने समझने की क्षमता में ह्रास, सिर दर्द, ब्रेन हेमरेज आदि बीमारियाँ हमारे जीवन को दु:खदायी बना देती हैं। इसलिए मोबाइल का प्रयोग हमें अत्यधिक नहीं करना चाहिए जितना परम आवश्यक हो मोबाइल का उपयोग उतना ही करें। इस मौके पर उपस्थित कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने कहा कि आज युवा अपना अधिकांश समय सोशल मीडिया पर व्यतीत कर रहा है। अपने समय, स्वास्थ्य और धन की तीनों की बर्बादी कर रहा है। मौजूदा दौर में युवा मोबाइल को ही लाइब्रेरी समझता है और किताबों से दूरी बनाता जा रहा है। युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हम किसी भी समस्या का समाधान गूगल पर नहीं बल्कि किताबों में ढूंढे।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय प्रबंधक शीतला प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि अति सदैव विनाश की ओर अग्रसर होती है। हम सभी मोबाइल का सामान्य रूप से उपयोग करें और अपना बहुमूल्य समय अपने कैरियर और अपने जीवन को बेहतर बनाने में करें। इस मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापिका आरती पाण्डेय, राजेश कुमार वर्मा, संतोषी यादव, पूजा मिश्रा, प्रतिमा जायसवाल, खुशनूर जहाँ, लाल बहादुर यादव, शेर मोहम्मद, प्रदीप कुमार, अभिषेक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार