मुख्यमंत्री ने नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन की परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
सुलतानपुर 06 अप्रैल। मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से नगर विकास विभाग द्वारा संचालित 3047 करोड रूपये की लागत की 272 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 5684 करोड रूपये की लागत की 1757 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिसमें सुलतानपुर डूडा विभाग के अन्तर्गत वार्ड सीताकुण्ड हथियानाला में नरसिंह नारायन के मकान से आर0सी0 गौड़ के घर से होते हुए श्री रामजी के मकान तक 31 लाख की लागत से इण्टर लॉकिंग सड़क निर्माण एवं सीताकुण्ड के विनोवापुरी में मनीष के मकान से प्रदीप के मकान तक 17.67 लाख की लागत से इण्टर लॉकिंग सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया है तथा नगर विकास के अन्तर्गत 03 अदद् एम0आर0एफ0 सेण्टर प्रत्येक 33.67 लाख की लागत से बने नगर पंचायत कादीपुर, कोइरीपुर एवं दोस्तपुर में बने एमआरएफ सेण्टर का लोकार्पण किया गया। राम नरेश त्रिपाठी सभागार में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0वर्मा, जिलाध्यक्ष अपना दल अविनाश पटेल, जिलाधिकारी जसजीत कौर, अपरजिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी विनोद कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, जग प्रसाद, रूबीना बानो, अनीता को प्रधानमंत्री आवास की चाभी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगर पालिका द्वारा सफाई मित्रों को सफाई उपकरण देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग के अन्तर्गत प्रदेश में धनराशि रू0 8754 करोड़ की कुल 2042 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया, जिसमें जनपद सुलतानपुर मे धनराशि रू0 30.84 लाख कुल 02 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद, शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को सांकेतिक चाभी का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा जनपद में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिये जाने के विषय में बताया गया तथा केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पी0एम0 स्वनिधि) योजना में अधिक से अधिक (शहरी) लाभार्थियों को अतिशीघ्र उनके आवासों को पूर्ण करने हेतु निर्देशित भी किया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) मनोज कुमार पांडेय, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुलतानपुर एवं डूडा विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार