बिछुआ न्यूज प्रभारी सीएमओ महेश प्रसाद साहू ने नगर परिषद बिछुआ में दी ज्वाइनिग
बिछुआ न्यूज। नवागत प्रभारी सीएमओ महेश प्रसाद साहू ने बिछुआ परिषद में संभाला कार्यभार आपको बता दें कि लंबे समय से बिना सीएमओ के नहीं रहने से शासकीय कार्यों में काफ़ी दिक्कते हो रही थी जिसको लेकर कलेक्टर पटले द्वारा प्रभारी सीएमओ की नियुक्ति की गई साहू द्वारा पदभार ग्रहण कर कार्यों की समीक्षा कि प्रभारी सीएमओ साहु को परिसद में दिन भर बधाई व शुभकामनाए दी।
Tags
विविध समाचार