एमओयू हस्ताक्षरित निवेशकों के साथ बैठक मेें डीएम ने समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
सुलतानपुर 10 अप्रैल। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में एमओयू हस्ताक्षरित निवेशकों के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसमें एमओयू निवेशकों को धरातल पर उतारने के लिये, भूमि, विद्युत, वन विभाग, बैंकों एवं अन्य विभागों की एनओसी की समस्याओं पर चर्चा की गयी तथा सम्बन्धित विभाग को समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। भूमि से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि एमओयू हस्ताक्षरित उद्यमियों व निवेशकों के भूमि से सम्बन्धित विवादों का तत्काल निराकरण कराया जाये, जिससे उन्हें शीघ्र धरातल पर लाया जा सके।बैठक में लगभग 125 निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। भूमि की उपलब्धता के कारण प्रभावित निवेशकों को शीघ्र समाधान हेतु जिलाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया तथा बैंक ऋण आवश्यकता के दृष्टिगत अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा को निर्देशित किया गया कि बैंक जागरूकता कैम्प लगाएं तथा जरूरत मंद निवेशकों को बैंकिंग सुविधाओं से अवगत कराये।मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य राजस्व अधिकारी, उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर सीपी पाठक, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार सहित उद्यमी एवं निवेशक उपस्थित रहे।
Tags
व्यापार समाचार