अग्नि देव का कहर जारी: नौगवातीर में लगी आग भीषण, आग से सैकड़ों बीघा गेहूं जलकर हुआ खाक
सुल्तानपुर। सदर तहसील क्षेत्र के नौगवा तीर गांव में खड़े गेहूं की खेत में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने अपने सीमित संसाधनों से आग बुझाने की कोशिश करते हुए फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड आई। तब तक सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी।धनपतगंज थाना क्षेत्र के नौगवा तीर में अचानक आग लगने से ग्रामीण सदमे में आ गए। उनकी सारी कमाई उनके ही आंखों के सामने राख में बदल गई। जब तक जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई। तब तक सब कुछ बर्बाद हो चुका था। इस अग्निकांड में नौगवा तीर निवासी शिव बख्श सिंह, राज बख्श सिंह, हरि बख्श सिंह, शरद कुमार सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, चंद्रदेव सिंह, माता प्रसाद सिंह, रामबली सिंह, शैलेंद्र सिंह सहित कई किसानों की गेहूं की सम्पूर्ण फसल जलकर राख हो गई।जिसमें ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ और उनकी साल भर की गाड़ी कमाई बर्बाद हो गई। पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल।आग की सूचना पाकर स्थानीय थाना धनपतगंज की पुलिस पीआरवी 112 के जवान तत्काल मौके पर पहुच कर ग्रामीणों की मदद करते दिखे। जिसमें उपनिरीक्षक प्रशांत शर्मा सिपाही सुंदर सिंह, आजम खान, सुमित कुमार, विवेक कनौजिया तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में लगे रहे। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती तब तक जान को जोखिम में डालकर सभी लोग आग पर काबू पा लिए थे। इस मौके पर ग्रामीणों ने धनपतगंज में फायर बिग्रेड स्टेशन की मांग करते हुए स्थानीय पुलिस की भूर-भूर सराहना की।
Tags
विविध समाचार