परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के नामांकन में भूमिका निभाएं अभिभावक- ब्लाक प्रमुख केबी सिंह

परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के नामांकन में भूमिका निभाएं अभिभावक- ब्लाक प्रमुख केबी सिंह

केएमबी सुनील कुमार 

लंभुआ, सुल्तानपुर। परिषदीय प्राइमरी स्कूल में नामांकन उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन प्राथमिक विद्यालय पिलखिनी लंभुआ सुलतानपुर के प्रांगण में किया गया। मुख्य अतिथि डॉ कुंवर बहादुर सिंह ब्लाक प्रमुख लम्भुआ व विशिष्ट अतिथि चंद्रकेश सिंह प्रबंधक श्री बजरंग विद्यापीठ इंटर कॉलेज देवलपुर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। ब्लाक प्रमुख लम्भुआ ने उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियानका कार्यक्रम संचालित है। आप सभी अभिभावकों से निवेदन है कि अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में अवश्य कराएं वर्तमान समय में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ी है जिसका प्रमाण इस विद्यालय का बच्चा विद्या ज्ञान परीक्षा में चयनित हुआ। बच्चों ने आज कार्यक्रम के जरिए जो प्रस्तुति दी है वह सब शिक्षकों के सीखाए जाने का परिणाम है। रणवीर सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ लंभुआ ने कहा कि विद्यालय में बच्चों व शिक्षकों का आत्मीय लगाव बहुत अच्छा है बच्चे जो आत्मविश्वास के प्रस्तुतीकरण दे रहे हैं उससे लगता है कि शिक्षकों ने बच्चों को बहुत अच्छे से तैयार किया है। बृजेश सिंह अध्यक्ष अटेवा लम्भुआ ने कहा कि छात्रों को पुरस्कृत करते हुए मुझे यह गर्व हो रहा है कि आप अभिभावकों ने मुझपर विश्वास करते हुए मुझे सौंपा था उस विश्वास पर खरा उतरा मेरा पूरा विद्यालय परिवार ने बच्चों को अच्छी से अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ ही साथ एक निडर व अच्छा नागरिक बनने की शिक्षा दी है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय सहायक अध्यापक संदीप गोस्वामी ने किया। छात्र आदर्श पांडे प्रिंसी केशव पांडे देव निर्भय सिंह अनुष्का दरख्शा बानो आदि को कक्षावार प्रथम पुरस्कार के रूप में शील्ड व मेडल प्रदान किया। इस अवसर द्वारिका यादव मंत्री, रवींद्र सिंह महेंद्र अकबाल खां, एस एम सी अध्यक्ष कुलदीप पांडे, प्रमोद मिश्रा, रामकेश सिंह, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, संजय पाण्डेय, लालता प्रसाद, अशोक सिंह, डां सतीश सिंह मिथिलेश, सुनीता अखिलेश, डम्पी सिंह, प्रधानाध्यापक गंगा प्रसाद द्विवेदी, विजय प्रताप सिंह डॉक्टर राम सागर गुप्ता विनय उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال