अयोध्या से बड़ी खबर: हनुमानगढ़ी के महंत ने राहुल गांधी को मंदिर परिसर में आकर रहने का दिया न्योता
अयोध्या। हनुमानगढ़ी के एक महंत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अयोध्या के हनुमानगढ़ी के परिसर में आकर रहने का न्योता दिया है। इसे कांग्रेस को उनके समर्थन के रूप में भी देखा जा रहा है। राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से उन्हें आवंटित बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था। इस नोटिस के बाद से कांग्रेस 'मेरा घर, राहुल गांधी का घर' मुहिम चला रही है। कांग्रेस की ओर से चलाई जा रही मुहिम के बीच अब अयोध्या के एक महंत ने भी राहुल गांधी को हनुमानगढ़ी मंदिर में आकर रहने का ऑफर दिया है। अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत संजय दास ने राहुल गांधी को मंदिर परिसर में स्थित अपना आवास रहने के लिए देने का न्योता दिया और कहा कि हम अयोध्या के संत इस पावन शहर में उनका स्वागत करते हैं। संजय दास ने कहा कि राहुल गांधी अगर हनुमानगढ़ी परिसर में आकर रहना चाहें तो उनका स्वागत है।
Tags
विविध समाचार