पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर ट्राॅली से टकराई बोलेरो, पांच की दर्दनाक मौत
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है।यहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली बोलेरो से टकरा गई,जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल है।घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात साढ़े 11 बजे लखनऊ से आ रही बोलेरो की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई।इस हादसे में बोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।घायल महिला को जिला अस्पताल लाया गया।जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। एएसपी सिटी शैलेन्द्र लाल के अनुसार शनिवार की रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अहरौला थाना इलाके के खदारामपुर गांव के पास रात साढ़े 11 बजे लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जा रही बोलेरो ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार तीन महिला और दो पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला किरन गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे तत्काल जिला अस्पताल भेज गया। जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। सभी देवरिया जिले के रहने वाले हैं। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
Tags
विविध समाचार