एफएम ट्रांसमीटर की देवरिया जिले में हुई शुरुआत
देवरिया। देश में 91 एफएम ट्रांसमीटर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ किया गया, जिसका सजीव प्रसारण देवरिया के दूरदर्शन केंद्र पर भी किया गया। इस केंद्र पर भी एफ एम ट्रांसमीटर का शुभारंभ किया गया है। इस दौरान सदर सांसद डा रमा पति राम त्रिपाठी ने कहा कि देवरिया में एफएम ट्रांसमीटर के चालू हो जाने से सरकार के सभी लाभकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच जाएगी। ट्रांसमीटर के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नौजवानों, किसानों, बेरोजगारों, महिलाओं को भी समय समय पर सभी जानकारियां मिलती रहेगी। सदर सांसद ने कहा कि वर्तमान समय में यह एफ एम 20 से 25 किलोमीटर के रेंज तक काम करेगा, भविष्य में इसका रेंज और अधिक बढ़ाने का पूरा प्रयास किया जायेगा। यह 101 मेगा हर्टज पर काम करेगा। सदर विधायक डा शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि एफएम ट्रांसमीटर के चालू हो जाने से खेल कूद, मनोरंजन, गीत गायन, समाचारों के माध्यम से आमजन का मनोरंजन भी होगा। उक्त अवसर पर आकाशवाणी गोरखपुर के प्रसारण अधिशासी मनीष तिवारी, दीपांकर कुमार मिश्र, सहायक अभियंता जी सी रॉय, अभियांत्रिकी सहायक अभय कुमार यादव, कन्हैया कुमार, भाजपा नेता राधे श्याम शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा अंबिकेश पाण्डेय, मनीष सहाय, डा गंगा शरण पांडे आदि उपस्थित थे।
Tags
विविध समाचार