बढ़ते कोविड मामले को देखते हुए डीएम की जनमानस से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील
सुल्तानपुर। देश एवं प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी कोविड के मामले सामने आने पर जिला प्रशासन सुल्तानपुर सतर्क एवं सजग हो गया है। इस क्रम में जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील की है कि बढ़ते कोविड को ध्यान में रखते हुए कोविड गाइडलाइन का पालन करना अब जरूरी हो गया है। डीएम ने बताया कि इस समय जिले में कोरोना के दस मरीज सक्रिय हैं। इन मरीजों के घर आरआर की टीम भेज कर इनको दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं। हमारी स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम लगातार इन पर नजर बनाए हुए हैं, साथ ही जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जनपद वासियों से अपील की है कि जनपद वासी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। भीड़ भाड़ में जाने से बचें, बहुत जरूरी हो तभी घर से निकले और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाएं तो अपने हाथों को बार-बार साबुन से धुले। मास्क का इस्तेमाल खासकर भीड़भाड़ के इलाकों में जाते समय अवश्य करें। पानी की उपलब्धता यदि ना हो तो सैनिटाइजर इस्तेमाल करें। इसके अलावा सर्दी जुकाम होने पर कोविड जांच अवश्य करायें। जिलाधिकारी ने कहा कोविड से लड़ने के लिए हमारे पास सारी व्यवस्था है उपलब्ध है। ऑक्सीजन प्लांट, बेड व सभी दवाइयां हमारे पास उपलब्ध है।
Tags
स्वास्थ्य समाचार