सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
सुलतानपुर। बल्दीराय सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का शव जैसे ही गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया तथा परिजनों में कोहराम मच गया। मालूम हो कि रायबरेली जनपद के ग्राम पंचायत रोखा ब्लॉक डीह निवासी दिनेश यादव पुत्र रामेश्वर यादव जो सुल्तानपुर जनपद के वलीपुर पूरे राम प्रसाद पांडेय में ज्ञान प्रकाश पांडेय के यहां विगत सालों से रह रहे थे दिनेश यादव 15 मार्च को सुल्तानपुर जनपद के पूरे राम प्रसाद पाण्डेय वलीपुर में मोटरसाइकिल से बाजार की ओर जा रहे थे तभी पारा की ओर से आ रही ब्रेजा कार UP32 JP5259 वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इस दौरान दिनेश यादव की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें सुल्तानपुर जिला अस्पताल से इलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था, जहां युवक का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही गुरुवार की रात युवक की मौत हो गई। मौत हो जाने के बाद मातम का माहौल छा गया, उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन का चीत्कार और विलाप सुनकर हर किसी की आंखों से आंसू निकल पड़ा।
Tags
विविध समाचार