चोरों ने एक ही रात दो घरो को बनाया निशाना, लाखों के सामान पर हाथ किया साफ
सुल्तानपुर। भदैया क्षेत्र कें अभियां कलां राम नगर फोरलेन के पास बुधवार की रात में चोरों ने दो घरों में धावा बोल दिया जहां घर में रक्खे अटैची वा बॉक्स को तोडकर रखे लाखों रुपये की नकदी समेत लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं किफोरलेन अभियां कलां के रामनगर चौराहे के पास राम बरन के घर में रक्खे लाखों के जेवरात व लाखों की नगदी पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया। वहीं राम बरन के पुत्र नसीरुद्दीन ने बताया की मंगलवार को दो भैंस बेचे थे, 70 हजार रुपए मिले थे। उसको भी घर में रखे थे। चोरों ने उस पैसे पर हाथ साफ कर दिए। वहीं पर राम बरन की बेटी रेशमा भी अपने ससुराल से लाखों के जेवरात लाकर अपने मायके में रखी थी, उसको भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। दूसरी घटना भी इसी ग्राम सभा में हुई जहां अभियां कलां राम नगर निवासी राम अचल मौर्य कें घर में चोरों ने शौचालय कें रास्ते घर में दाखिल हो गए। घर के अंदर रखी अटैची बक्सा तोड़कर लाखों के जेवरात वा बीस हजार की नगदी लेकर चोर फरार हो गए। राम अचल मौर्य ने कहा कि पांच जोड़ी पायल, पांच जोड़ी विछुआ, तीन जोड़ी बाल का कांटा, दो जोड़ी मंगलसूत्र दो कान का झाला व बीस हजार रुपए नगदी लेकर चोर फरार हो गए। बुधवार को सुबह चोरी की जानकारी होने पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष शिव मोहन सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Tags
अपराध समाचार