कंपोजिट विद्यालय कटसारी में हुआ छात्रों का विदाई समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
सुल्तानपुर। कंपोजिट विद्यालय कटसारी विकासखंड कादीपुर जनपद सुल्तानपुर में कक्षा 8 में उत्तीर्ण छात्र व छात्राओं का विदाई समारोह एवं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रणवीर राजकुमार इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र यादव ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुनील यादव ने बच्चो की संस्कारपरक शिक्षा पर जोर दिया तथा हर समय शिक्षा की आवश्यकता एवं उपयोगिता को विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव ने कहा कि छात्रों को हमेशा अपनी जन्मभूमि से प्रेम करना चाहिए एवं अपने माता पिता, गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व छात्रा मुस्कान जिसने वर्ष 2022-23 में हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है, उसे भी खंड शिक्षा अधिकारी व विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय में पूरे सत्र शत प्रतिशत उपस्थित होने पर विद्यालय की छात्रा मानसी गुप्ता को विद्यालय के अध्यापक सुरेंद्र यादव द्वारा साइकिल भेंट की गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय प्रताप सिंह ने आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर एकेडमिक रिसोर्स पर्सन विजय सिंह, प्रमोद सिंह, नोडल शिक्षक संकुल भानुप्रताप शर्मा, अंजनी लाल, ओमप्रकाश, सुरेंद्र कुमार पाल, अमित यादव एवं पूरे विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सहायक अध्यापक राकेश उपाध्याय ने किया।
Tags
शिक्षा समाचार