नगर पंचायत कटाता में पीएम आवास को लेकर हो रहा बड़ा खेल
मांधाता नगर पंचायत के कटाता गांव मैं गरीब झोपड़ियों में जीवन यापन कर रहे हैं शासन-प्रशासन इन गरीबों पर न नजर पड़ी न कोई अधिकारी आज तक गांव में देखा कि गरीब कैसे इन झोपड़ियों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं चाहे बारिश का महीना हो या शीतकालीन का महीना हो कटाता गांव की एक महिला सरिता देवी सन ऑफ राजेश कुमार अपने छोटे-छोटे बच्चों साथ एक झोपड़ी में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इन्हीं के बगल राजकुमार सिंह सन ऑफ जगन्नाथ जोकि पैर से विकलांग विकलांग है और कच्चे गिरे मकान के नीचे रहकर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहा है सरकार जहां एक तरफ हर गरीब को मकान देने का आश्वासन दे रही है वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों की नजर इन गरीब बेसहारा लोगों पर नहीं पड़ रही है इन लोगों का कहना है कि सोए हुए अधिकारी कब जागेंगे कब उन पर नजर पड़ेगी यह देखने वाली बात है।
Tags
विविध समाचार