संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिला बुजुर्ग का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। बीती रविवार की शाम से लापता बुजुर्ग का संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिला शव लाश का पंचनामा कर पुलिस ने किया परिजनों के हवाले। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के माधवपुर कुछ-कुछ गांव से जुड़ा है जहां कल शाम रमाकांत पांडे अपने घर से चाय पीने के लिए निकले लेकिन घर वापस नहीं आए घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन रमाकांत पांडे का कहीं पता नहीं चला जिनका आज सोमवार दोपहर गांव के पास चाहिए कुएं में शव मिला। इस घटना की सूचना गांव वालों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लाश को बाहर निकलवाया। उप जिलाधिकारी लंभुआ व क्षेत्राधिकारी लम्भुआ की मौजूदगी में परिजनों की मांग पर लाश का पंचनामा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया। शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
विविध समाचार