उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र किये गये सम्मानित
लंभुआ,सुल्तानपुर। परिषदीय इंग्लिश मीडियम माडल प्राइमरी स्कूल में नामांकन उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रांगण में किया गया। मुख्य अतिथि डॉ कुंवर बहादुर सिंह ब्लाक प्रमुख लम्भुआ वह विशिष्ट अतिथि डाक्टर गुलाब सिंह प्रधानाचार्य सर्वोदय इंटर कालेज लम्भुआ द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। ब्लाक प्रमुख लम्भुआ ने उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की नींव बेसिक शिक्षा से ही शुरू होती है बच्चों की परिवार प्रथम पाठशाला होती हम शिक्षकों से आग्रह करेंगे कि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर आप अपने मां सम्मान को और बढ़ा सकते हैं आज बच्चों ने जो प्रस्तुति दी है उसके लिए हम बच्चों शिक्षकों अभिभावकों को बहुत बधाई देते हैं जो इन्हें इस योग्य बनाया। डाक्टर गुलाब सिंह प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय में बच्चों व शिक्षकों का आत्मीय लगाव बहुत अच्छा है बच्चे जो आत्मविश्वास के प्रस्तुतीकरण दे रहे हैं उससे लगता है कि शिक्षकों ने बच्चों को बहुत अच्छे से तैयार किया है। लम्भुआ कस्बे में ही नहीं लम्भुआ विकास क्षेत्र में ऐसा विद्यालय मैंने नहीं देखा जहां पर बच्चे आत्मविश्वास से लबरेज हो। प्रधानाध्यापक लीला यादव ने कहा कि छात्रों को पुरस्कृत करते हुए मुझे यह गर्व हो रहा है कि आप अभिभावकों ने मुझपर विश्वास करते हुए मुझे सौंपा था उस विश्वास पर मैं खरी उतरी मेरा पूरा विद्यालय परिवार ने बच्चों को अच्छी से अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ ही साथ एक निडर व अच्छा नागरिक बनने की शिक्षा दी है।छात्र अर्पित, काजल नैतिक, आर्या, श्रीकांत, अभिनव, शुभम, इशिका, शिवांगी आदि को कक्षावार प्रथम पुरस्कार के रूप में शील्ड व मेडल प्रदान किया। इस अवसर पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिंह, संजय सिंह, रणवीर सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारिका यादव मंत्री, रवींद्र सिंह, महेंद्र अकबाल खां, एसएमसी अध्यक्ष सलमा बानों, डाक्टर अशोक वर्मा, कामना तिवारी माता समूह की पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक लीला यादव वागीश, राकेश, लक्ष्मी, पुष्पा, नीलम आदि उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र काजल व अर्पित ने किया।
Tags
शिक्षा समाचार