नशे की हालत में घर पर चढ़े व्यक्ति को मोहल्लेवासियों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
सुल्तानपुर। एक व्यक्ति शुक्रवार की रात नशे की हालत में शास्त्री नगर मोहल्ले के गिरीश सिंह बैंक मैनेजर (ग्रामीण बैंक) के घर पर रात 9 बजे चढ़ता हुआ पाया गया। घर पर चढ़े व्यक्ति को मोहल्ले वासियों ने देखा तो गिरीश सिंह के घर पर स्थानीय निवासियों की भीड़ लग गई। लोगों ने व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमुक व्यक्ति अमहट का निवासी बताया गया। स्थानीय मोहल्लेवासियों द्वारा व्यक्ति को पुलिस चौकी इंचार्ज शास्त्री नगर दुर्योधन के हवाले किया गया। आज शनिवार को चौकी प्रभारी शास्त्री नगर से व्यक्ति के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति नशेड़ी था उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Tags
विविध समाचार