उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बल्दीराय के वेदप्रकाश अध्यक्ष व हीरालाल यादव बने मंत्री
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की स्थानीय ब्लॉक इकाई का त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ। चुनाव में ब्लॉक अध्यक्ष पद पर वेद प्रताप सिंह निर्विरोध चुने गए, जबकि मंत्री पद पर हीरालाल यादव भी दुबारा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।स्थानीय ब्लॉक संसाधन केन्द्र बल्दीराय परिसर में पर्यवेक्षक रणवीर सिंह एवं चुनाव अधिकारी सुनील कुमार कनौजिया, अरुण कुमार वर्मा मौजूद रहे। नामांकन प्रक्रिया में निर्धारित समय प्रातः 10 से 10:30 तक अध्यक्ष पद पर वेद प्रताप सिंह तथा मंत्री पद पर हीरालाल यादव ने पर्चा भरा। समस्त वैधानिक प्रक्रियाएं पूर्ण करने के बाद 374 शिक्षक मतदाताओं की सूची अनुमोदित की गई और समस्त 374 मतदाताओं की उपस्थिति में किसी और के नामांकन न किए जाने के से वेदप्रताप सिंह अध्यक्ष एवं हीरालाल यादव को लगातार दूसरी बार मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। बल्दीराय ब्लॉक में कुल 20 कम्पोजिट विद्यालय 25 उच्च प्राथमिक और 118 प्राथमिक विद्यालय और में कार्यरत कुल 374 शिक्षक उपस्थित रहे।
Tags
चुनाव समाचार